Sarkari naukri: पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पीएफआरडीए ने ऑफिसर ग्रेड ए (Assistant Manager) के पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. PFRDA भर्ती 2022 अधिसूचना पहले ही pfrda.org.in पर जारी की जा चुकी है. इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट मैनेजर के कुल 22 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 15 सिंतबर 2022 से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पीएफआरडीए भर्ती (PFRDA Recruitment 2022) के लिए आधिकारिक वेबसाइट pfrda.org.in पर जाएं और अपनी योग्यता जांचने के बाद आवेदन फॉर्म भर दें. इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म अगले महीने तक भरे जाएंगे.
रिक्तियों का विवरण
सामान्य विभागः 15 पद
फाइनेंस एंड एकाउंट्सः 2 पद
आईटीः 01 पद
रिसर्च (इकनॉमिक्स): 1 पद
लीगलः 02 पद
राजभाषाः 01 पद
आयुसीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए.
सैलरी होगी इतनी
ग्रेड 'ए' ऑफिसर का पे स्केल, 44500-2500(4)-54500-2850(7)-74450-EB-2850(4)- 85850-3300(1)-89150 (17 वर्ष) होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिः 15 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 7 अक्टूबर 2022
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
पीएफआरडीए भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा के दो चरण होंगे. वहीं तीसरे चरण में उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा. सभी राउंड क्लियर करने वालों को ही पद के लिए चुना जाएगा.