Passport Office Recruitment 2022: पासपोर्ट ऑफिस में बंपर भर्ती, 6 अगस्त से पहले कर दे अप्लाई

पासपोर्ट ऑफिस में पासपोर्ट ऑफिशर और डिप्टी पासपोर्ट ऑफिशर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 6 अगस्त 2022 से पहले तक यहां बताए गए पते पर अपने आवेदन को भेजना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Passport Office Recruitment 2022: पासपोर्ट ऑफिस में बंपर भर्ती, 6 अगस्त से पहले कर दे अप्लाई

Passport Office Recruitment 2022: सेंट्रल पासपोर्ट आर्गेनाईजेशन (Central Passport Organization), विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ कार्यालय में विभिन्न स्टेशनों पर पासपोर्ट कार्यालयों में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. पासपोर्ट अधिकारी (Passport Officer) और सहायक पासपोर्ट अधिकारी (Deputy Passport Officer) के पद पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है. डिटेल में जानकारी नीचे दी गई है. 

JKSSB Recruitment 2022: जम्मू एंड काशिमर में होने वाली है 700+ नई वैकेंसी, जानिए कब और कौन कर सकेगा अप्लाई 

इस भर्ती अभियान के माध्यम से पासपोर्ट अधिकारी (Passport Officer) और सहायक पासपोर्ट अधिकारी (Deputy Passport Officer) के कुल 24 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

महत्वपूर्ण जानकारी 

  • इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदकों को अंतिम तारीख से पहले ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑफलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों के फॉर्म सभी अनिवार्य दसतावेजो के साथ 6 अगस्त 2022 से पहले नोटिफिकेशन में बताए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, सैलरी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

Passport Office Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए, पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप का पालन कर सकते हैं और इस परिपत्र के प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर संबंधित कार्यालय को आवेदन भेज सकते हैं.

IBPS PO 2022 Exam: बैंक पीओ के 6432 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज ही अप्लाई करें, मौका इस तारीख तक 

Featured Video Of The Day
Russia के Kazan में Drone से 9/11 जैसा हमला, बहुमंजिला इमारत को बनाया निशना |Ukraine | Breaking News