OSSC Recruitment 2023: ओएसएससी स्टाफ नर्स, फॉर्मासिस्ट सहित अन्य पदों की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी

OSSC Recruitment 2023: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने स्टॉफ नर्स, फॉर्मासिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
OSSC Recruitment 2023: ओएसएससी स्टाफ नर्स, फॉर्मासिस्ट सहित अन्य पदों की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

OSSC Recruitment 2023: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने स्टॉफ नर्स, फॉर्मासिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये भर्तियां राज्य में ईएसआई स्कीम (Advt. No. 456(C)/OSSC दिनांक 31.12.2022) के तहत विभिन्न तकनीकी पदों के लिए है. जिन उम्मीदवारों ने ओडिशा की इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर ओएसएससी भर्ती परीक्षा शेड्यूल की जांच कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा 2 जुलाई को पूरे ओडिशा में ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) मोड में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 189 पदों को भरना है.

OSSC recruitment 2023 Exam schedule

बता दें कि ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने ओएसएससी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 28 जनवरी को की थी. उम्मीदवार ओएसएससी भर्ती के लिए फॉर्म 26 फरवरी तक भरे जा सकते थे. 

Sarkari Naukri 2023: आरपीएससी एटीपी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा इसी महीने, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

OSSC Recruitment 2023: वैकेंसी की डिटेल 

ओएसएससी भर्ती 2023 के जरिए राज्य में स्टाफ नर्स के 80 पद, फॉर्मासिस्ट के 40 पद, जूनियर लैबोरेटरी टेक्निशियन के 40 पद, एक्स रे टेक्निशियन के 9 पद, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 8 पद, एएनएम (केवल महिलाओं के लिए) के 8 पद और ईसीजी टेक्निशियन के 4 पदों को भरा जाएगा. 

Advertisement

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग सीईटी का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 11 जून को, ऐसे करें डाउनलोड 

OSSC Recruitment 2023: कैसा होगा चयन

आयोग योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए करेगा. यह परीक्षा दो भागों में ली जाएगी. पहला भाग प्रारंभिक परीक्षा का होगा वहीं दूसरे भाग में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल राउंड में उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करना होगा. 

Advertisement

JSSC JE Registration: आयोग ने जेई रजिस्ट्रेशन की तारीखों में फिर किया बदलाव, शुल्क भुगतान के साथ फॉर्म करेक्शन की डेट भी चेंज

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया