OSSC JE Civil Main exam 2023: पेपर लीक होने के कारण ओएसएससी जेई मुख्य परीक्षा कैंसिल, एग्जाम की न्यू डेट जारी 

OSSC JE Civil Main exam 2023 cancelled: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने ओएसएससी जेई सिविल मुख्य लिखित परीक्षा रद्द कर दी है. परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई को किया गया था. इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
OSSC JE Civil Main exam 2023: पेपर लीक होने के कारण ओएसएससी जेई मुख्य परीक्षा कैंसिल
नई दिल्ली:

OSSC JE New Exam Date 2023: पेपर लीक होने के कारण ओएसएसई जेई मुख्य परीक्षा कैंसिल कर दी गई है. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने पुलिस द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल) मुख्य लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों के लीक होने की पुष्टि किए जाने के बाद जेई सिविल मेन एग्जाम को रद्द कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई को किया गया था. आयोग ने इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए कहा कि बालासोर पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा रद्द की जाती है. 

OSSC Recruitment 2023: ओएसएससी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होगा जारी, स्टाफ नर्स और फॉर्मासिस्ट पदों के लिए 2 जुलाई को परीक्षा

ओएसएसई नोटिस में कहा गया, "एसपी बालासोर की रिपोर्ट के आधार पर... ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त तकनीकी सेवा भर्ती परीक्षा 2022 के एक भाग के रूप में 16 जुलाई 2023 को आयोजित जेई (सिविल) के लिए मुख्य लिखित परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है." 

Rajasthan PTET 2023: राजस्थान पीटीईटी सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जल्द होगा जारी, प्रवेश परीक्षा 24 जुलाई से होगी शुरू

आयोग ने नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए ओएसएसई जेई सिविल मुख्य लिखित परीक्षा की नई तारीख भी जारी की है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जेई (सिविल) की फ्रेश मेन लिखित परीक्षा का आयोजन 3 सितंबर को किया जाएगा. 

बालासोर की पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में प्रश्न पत्र लीक घटना की पुष्टि की. एसपी ने कहा, "परीक्षा से पहले जब्त किए गए प्रश्नपत्र मूल प्रश्नपत्रों से मेल खाते हैं. हमने ओएसएससी को इसकी सूचना दे दी है." उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि मुख्य लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले लीक हो गए थे. 

Kendriya Vidyalaya Vacancy: केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग की 30 फीसदी सीटें खाली, RTI में हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया कि इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पेपर लीक के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली गई है. मास्टरमाइंड ओडिशा से बाहर का व्यक्ति है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी बिचौलिए थे और उन्होंने कबूल किया है कि उम्मीदवारों को 8 लाख से 10 लाख रुपये देने के लिए कहा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते