OPSC recruitment 2022: ओड़ीशा लोक सेवा आयोग ( Odisha Public Service Commission) ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के पद पर वैकेंसी निकाली है. ये भर्तियां ग्रुप-सी के पदों पर की जानी है. आयोग ये भर्तियां कटक स्थित अपने कार्यालय के लिए कर रहा है. इन पदों पर आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. ऑनलाइन आवेदन का लिंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in पर 22 अप्रैल 2022 से उपलब्ध होगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई है. ये भी पढ़ें ः SC Recruitment 2022: सुप्रीम कोर्ट जूनियर ट्रांसलेटर के पद पर भर्ती करेगा, परीक्षा से होगा चयन
सरकारी नौकरीः पटना हाईकोर्ट में 45 पदों पर मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू, मिलेगी 30 हजार सैलरी
जूनियर असिस्टेंटः 15 पद
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
यूआर- 6 पद
एसईबीसी- 1 पद
एससी- 3 पद
एसटी- 5 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी का होना अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age Limit)
एक उम्मीदवार को 1 जनवरी, 2022 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त करनी चाहिए और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को दिशानिर्देशों के अनुसार छूट दी जाएगी.
परीक्षा शुल्क (Exam Fee)
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है.
चयन की विधि (Selection Process)
पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित एक प्रतियोगी परीक्षा और कौशल परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
परीक्षा का स्थान (Place Of Examination)
जूनियर असिस्टेंट पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर बालासोर, बरहामपुर, भुवनेश्वर, कटक और संबलपुर में किया जाएगा. आयोग जल्द ही परीक्षा तिथि जारी करेगा.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 22 अप्रैल 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 23 मई 2022 तक