ओडिशा लोक सेवा आयोग ने निकाली पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission (OPSC) )  ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के कुल 58 रिक्त पदों पर निकली हैं भर्तियां
भुवनेश्वर:

ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission (OPSC) ) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार साइंस स्ट्रीम के तहत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के कुल 58 रिक्त पदों को भरा जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 नवंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC Recruitment 2021) की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा और फॉर्म को भरना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2021 है.

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी -

भौतिक विज्ञान शिक्षक पद के लिए - 12 भर्तियां

जीव विज्ञान शिक्षक पद के लिए – 12 भर्तियां

रसायन विज्ञान शिक्षक पद के लिए- 12 भर्तियां

गणित शिक्षक पद के लिए – 12 भर्तियां

कंप्यूटर विज्ञान शिक्षक पद के लिए – 10 भर्तियां 

ओपीएससी पीजीटी भर्ती 2021 (OPSC PGT Recruitment 2021) से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 17 नवंबर 2021 से शुरू कर दी जाएगी. जो कि 16 दिसंबर 2021 तक चलने वाली है. वहीं पंजीकृत ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2021 की है.

आवेदन शुल्क (Examination Fee)

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को शुल्क भी भरना होगा जो कि 500 रुपये का है. हालांकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है .

Advertisement

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा और वाइवा वॉयस टेस्ट लिया जाएगा और इसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.

Advertisement

आयु सीमा

आवेदकों की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष रखी गई है.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में Rabri Devi पर उखड़े Nitish Kumar, चढ़ा सियासी पारा | Hot Topic