Online Interview: कई बार ऐसा होता है कि हमे ऑनलाइन इंटरव्यू में बैठना होता है. कोरोना वायरस से फैले संक्रमण ने इस चलन को और तेज कर दिया है. आप किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करें, आज के दौर में ज्यादातर इंटरव्यू ऑनलाइन मोड में ही लिए जा रहे हैं. इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए क्या क्या चीजों की जरूरत होती है और किन चीजों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन इंटरव्यू की तैयारी कैसे की जाती है और इसके लिए किन बातों का विशेष करके ध्यान रखना चाहिए.
इंटरव्यू के दौरान कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होती हैं, इससे इंटरव्यू लेने वाले पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं उन महत्वपूर्ण बातों को जिनका आपको ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान ध्यान में रखना है.
लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ पढ़ें
तैयारी अच्छे से करें
इंटरव्यू देने से पहले सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक है उसकी अच्छे से तैयारी करना. आप जिस कंपनी या प्रोफाइल के लिए अप्लाई करते हैं उसकी बेसिक जानकरी आपके पास होनी चाहिए. अगर आपकी तैयारी अच्छी होगी तो इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप अच्छे से इंटरव्यू दे पाएंगे.
मॉक प्रैक्टिस करें
इंटरव्यू देने से पहले उसका मॉक अभ्यास जरूर कर लें क्योंकि प्रैक्टिस इंसान को बेहतर बनाती है, इसलिए इंटरव्यू का मॉक अभ्यास जरूर करें.
सक्सेस की मोटिवेशनल कहानियां पढ़ें
बैकग्राउंड और लोकेशन का रखें ध्यान
ऑनलाइन इंटरव्यू देने के लिए ऐसी जगह खोजें जहां कोई भी आपको डिस्टर्ब ना करे और ना ही किसी तरह का शोरगुल हो. बैकग्राउंड का विशेष रूप से ध्यान रखें.
फॉर्मल कपडे पहनें
ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान यह जरूरी है कि आप फॉर्मल कपडे पहनें जो आपकी पर्सनालिटी को सूट करता हो. यदि आप महिला हैं तो आपको आवश्यकता अनुसार मेकअप करना चाहिए.
बोलने का तरीका
यदि आप आकर्षित दिखना चाहते हैं तो आपको अच्छे से बोलने आना चाहिए. इससे लोग आपकी पर्सनालिटी का अंदाजा लगाते हैं. कोशिश करें की धीरे और क्लियर आवाज में बात करें. पहले उन्हें सुनें फिर अच्छे से उनके प्रश्नों का जवाब दें.
इंटरनेट स्पीड
ऑनलाइन इंटरव्यू देते समय जरूरी है कि आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा हो, नहीं तो बार बार कनेक्टिविटी में दिक्कत उत्पन्न हो सकती है.