Sarkari Naukri: ONGC Apprenticeship Recruitment 2024: ओएनजीसी यानी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने अपरेंटिस के 2236 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 8 अक्टूबर से शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओएनजीसी भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ये भर्तियां अपने विभिन्न सेक्टरों के लिए कर रहा है. अपरेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से मंथली स्टाइपेंड भी देगा. ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 अक्टूबर 2024 है.
UPSC ESE 2025: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए 232 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
ONGC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
नॉर्दर्न सेक्टरः 161 पद
मुंबई सेक्टरः 310 पद
वेस्टर्न सेक्टरः 547 पद
ईस्टर्न सेक्टरः 583 पद
सर्दर्न सेक्टरः 335 पद
सेंट्रल सेक्टरः 249 पद
ONGC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से मेरिट लिस्ट पर केंद्रित होगी, जो योग्यता परीक्षाओं में उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी. सफल रहे उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग से पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराना होगा.
ONGC Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार के पास बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबए, बीई या बीटेक डिग्री का होना जरूरी है. डिप्लोमा अपरेंटिस पदों के लिए संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में एक या दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
UPSC ESE 2025: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए 232 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
ONGC Recruitment 2024: कितना मिलेगा स्टाइपेंड
ओएनजीसी ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों पर 9000 रुपये, डिप्लोमा अपरेंटिस को 8,050 रुपये, ट्रेड अपरेंटिस को 7,000 रुपये, एक साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होने पर 7,700 रुपये वहीं दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होने पर 8,050 रुपये का मंथली स्टाइपेंड देगा.