Nursing Job: JSSC Recruitment 2022: झारखंड में भरे जाएंगे नर्स के 350 पद, सैलरी और आवेदन की लास्ट डेट यहां

Nursing Job: JSSC Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) ने नर्स-ग्रेड-ए (Grade A Nurse) के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर बदल दिया है. इन पदों के लिए उम्मीदवार अब 11 जून तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी यहां पर

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Sarkari Naukri: JSSC Recruitment 2022: झारखंड में भरे जाएंगे नर्स के 350 पद
नई दिल्ली:

Nursing Job: JSSC Recruitment 2022: झारखंड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) ने नर्स-ग्रेड-ए (Grade A Nurse ) के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने नर्स के कुल 350 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आपको बता दें कि आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम में भरना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 12 मई 2022 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए जेएसएससी (JSSC) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर जाएं. 

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

भर्ती विज्ञापन को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

आवेदन तिथि में बदलाव को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

योग्यता (Educational Qualification)

इंडियन नर्सिंग काउंसिल या झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल से बीएससी ऑनर्स डिग्री या नर्सिंग में बीएससी डिग्री होनी चाहिए. या बीएससी पोस्ट सर्टिफिकेट या पोस्ट बेसिक बीएसी नर्सिंग डिग्री होनी चाहिए. या इंडियन नर्सिंग काउंसिल या झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा हो. 
इसके साथ ही कम से कम 50 बिस्तर वाले अस्पताल में दो साल कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो. इसके अलावा उम्मीदवार का राज्य इंडियन नर्सिंग काउंसिल या झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स एंड मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन हो. 

वेतनमान (Salary)

पे मैट्रिक्स लेवल-7, 44900 से 142400 रुपये मिलेगा. 
 
आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 35 होना चाहिए. न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु की गणना 31 मार्च 2021 के आधार पर की जाएगी. ओबीसी और बीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 38 वर्ष, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को झारखंड सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

चयन प्रक्रिया (Selection)

इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग द्वारा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट लिया जाएगा. परीक्षा एक चरण में ली जाएगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ होंगे. प्रश्न पत्र हिंदी और अग्रेजी दोनों भाषा में होंगे. 

आवेदन शुल्क (Application Process)

नर्स के इन पदों के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे. वहीं झारखंड के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के दौरान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

ध्यान में रखें ये तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन शुरू हैं :  12 मई 2022 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 11 जून 2022 तक

ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 14 जून 2022 रात 12 बजे तक

फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करने की अंतिम तिथिः 17 जून 2022 रात 12 बजे तक

आवेदन फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथिः 18 जून 2022 से 21 जून 2022 रात 12 बजे तक

अधिक जानकारी 

फोनः  +91 9513631887

 ई-मेलः jsschelpdesknurse@gmail.com

Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer