NTPC Recruitment 2025: एनटीपीसी यानी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) आज, 13 फरवरी को इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों 2024 पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. योग्य उम्मीदवार आज रात 11.59 बजे तक एनटीपीसी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. गेट 2024 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल 40,000 से 1, 40,000 बेसिक पे 40,000 रुपये मिलेंगे. NTPC Recruitment 2025: डायरेक्ट लिंक
NTPC Recruitment 2025: योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 65 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित इंजीनियरिंग विषय में फुल टाइम बीई/बीटेक डिग्री हो. इसके साथ ही उम्मीदवार ने गेट 2024 में भाग लिया हो. इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विस मैन उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
NTPC Recruitment 2025: पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के जरिए इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के कुल 475 पदों को भरा जाएगा. इनमें इलेक्ट्रिकल के 135 पद, मेकेनिकल के 180, इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन के 85, सिविल के 50 और माइनिंग के 25 पद शामिल हैं. ये भर्तियां इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों के लिए होंगी.
UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए अहम नोटिस जारी, आयोग ने जानें क्या कहा
NTPC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
जिन उम्मीदवारों ने गेट 2024 की परीक्षा में भाग लिया और परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे एनटीपीसी इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पद के लिए योग्य होंगे. गेट 2024 रिजल्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
NTPC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
एनटीपीसी भर्ती 2025 के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
ESIC ने निकाली भर्ती, 45 साल वाले भी कर सकते हैं अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन
एनटीपीसी ईईटी 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें (How to apply for the NTPC EET Posts 2025)
सबसे पहले उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं.
होमपेज पर,“Recruitment for the post of EET-2024 through GATE 2024 vide Advt. no. 19/23” लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.