NTPC Limited Recruitment 2022: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड यानी एनटीपीसी ने एक्जीक्यूटिव RE-सिविल, एक्जीक्यूटिव RE-इलेक्ट्रिकल, एक्जीक्यूटिव RE-स्विचयार्ड, एक्जीक्यूटिव RE-हाइड्रोजन समेत कुल 60 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसका नोटिफिकेशन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) ntpc.co.in और careers.ntpc.co.in पर भी जारी किया गया है. वहीं, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (National Thermal Power Corporation) में फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई, 2022 है. आवेदन से जुड़ी अधिक डिटेल्स नीचे दी गई हैं.
एग्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को हेल्थवाइज फिट भी होना चाहिए. जॉइनिंग से पहले उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा और इसमें किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी. नोटिफिकेशन में हर एग्जीक्यूटिव पद के लिए क्या रिक्वायरमेंट है उसकी जानकारी दी गई है, जैसे फी डिटेल्स, टर्म्स एंड कंडीशन्स, उम्मीदवारों के चयन के लिए जनरल इंस्ट्रक्शन आदि. NTPC भर्ती 2022 के लिए जनरल/OBC/EWS कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया का प्रारंभ- 15 जुलाई, 2022
अप्लाई करने की अंतिम तारीख: 29 जुलाई, 2022
1. RE-सिविल-14
2. RE-इलेक्ट्रिकल-15
3. RE-बिजनेस डेवलपमेंट-1
4. RE-हाइड्रोजन-2
5. RE-कमर्शियल-1
6. RE-प्रोजेक्ट मैनेजमेंट-1
7. RE-एनर्जी एस्टीमेशन-1
8. RE-इलेक्ट्रिकल पीवी लेआउट-1
9. RE-विंड-1
10. RE-सब-स्टेशन-डिजाइन-2
11. RE-सिस्टम इंजीनियरिंग-1
12. RE-स्विचयार्ड-1
13. RE-स्ट्रक्चर-1
14. RE-फाउंडेशन-1
15. RE-सिविल-पीवी लेआउट-1
16. मानव संसाधन-1
17. RE-भूमि अधिग्रहण-1
18. कॉन्ट्रैक्ट सर्विसेज-4
19. फाइनेंस-2
20. अकाउंट-4
21. P&S-1
22. QA-1
23. IT-1
24. सेफ्टी-1
कुल: 60
1. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट - ntpc.co.in या सीधे careers.ntpc.co.in पर जाएं.
2. अब करंट ओपनिंग सेक्शन पर क्लिक करें.
3. रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में फिक्स्ड टर्म बेसिस पर एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए लिंक उपलब्ध होगा.
4. उस लिंक पर क्लिक करें, रजिस्टर करें और लॉग इन करें.
5. अपनी पूरी डिटेल्स (Details) भरें और फीस का पेमेंट करें.
6. अब फॉर्म जमा करें और इसकी कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
7. फॉर्म की कॉपी आगे काम आएगी. ज्यादा अपडेट के लिए वेबसाइट पर जाएं.
यहां हम आपको यह भी बता दें कि इन पदों के लिए केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन करने के पात्र हैं. साथ ही, सभी योग्यताएं भारत में मान्यता प्राप्त और स्वीकृत यूनिवर्सिटी/संस्थानों से होनी चाहिए.