NPS Recruitment 2022: राष्ट्रीय पेंसन प्रणाली न्यास में हो रही डायरेक्ट भर्ती, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई

NPS Recruitment 2022: एनपीएस ट्रस्ट डायरेक्ट भर्ती के माध्यम से अधिकारी ग्रेड बी (प्रबंधक) और अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. उम्मीदवार वेबसाइट npstrust.org.in पर जाकर इन रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
NPS Direct Bharti: एनपीएस डायरेक्ट भर्ती (NPS Direct Recruitment) प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इच्छुक अंतिम तारीख से पहले तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

NPS Recruitment 2022: सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए जॉब पाने का सुनहरा अवसर. एनपीएस ट्रस्ट डायरेक्ट भर्ती (NPS Direct Bharti) के माध्यम से ऑफिसर ग्रेड ए और ऑफिसर ग्रेड बी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. एनपीएस डायरेक्ट भर्ती (NPS Direct Recruitment)  प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इच्छुक अंतिम तारीख से पहले तक ऑफिशियल वेबसाइट www.npstrust.org.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है, इस डेट के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 8  रिक्तियों पर भर्ती करने करने का लक्ष्य रखा गया है. 

नाबार्ड में असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ग्रेजुएट कर सकते है अप्लाई

NPS Vacancy 2022: राष्ट्रीय पेंसन प्रणाली न्यास क्या है 

नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (National Pension System Trust) (एनपीएस ट्रस्ट / ट्रस्ट) की स्थापना पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए / अथॉरिटी) द्वारा नेशनल पेंशन के तहत संपत्ति और फंड की देखभाल के लिए इंडियन ट्रस्ट्स एक्ट 1882 के प्रावधानों के अनुसार की गई है. 

NPS Direct Recruitment 2022: वैकेंसी की डिटेल में जानकारी 

पात्रता, योग्यता सैलरी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. या सारी जानकारी एनपीएस ट्रस्ट डायरेक्ट भर्ती की विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध है. 

Advertisement

NPS Direct Recruitment 2022: इन पदों पर की जाएगी भर्ती 

1. ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक):

  • मीडिया मार्केटिंग एंड सब्सक्राइबर एजुकेशन : 01 रिक्ति
  • राजभाषा: 01 रिक्ति
  • इन्वेस्टमेंट एंड रिसर्च : 02 रिक्तियां
  • आईटी : 01 रिक्ति
  • लीगल : 01 रिक्ति

2. ग्रेड बी (प्रबंधक)

  • मीडिया मार्केटिंग एंड सब्सक्राइबर एजुकेशन : 01 रिक्ति
  • इन्वेस्टमेंट एंड रिसर्च : 01 रिक्ति

NPS Recruitment 2022: एनपीएस भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है 

उम्मीदवारों की ऊपरी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

चल रही सरकारी नौकरी भर्तियों के लिए अपडेट देखें

NPS Vacancy 2022: एनपीएस डायरेक्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें

आवेदन प्रक्रिया में तीन चरण शमी हैं, पंजीकरण, शुल्क भुगतान और डॉक्यूमेंट अपलोड करना.

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे और आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा.

  1. आवेदकों को एनपीएस ट्रस्ट की वेबसाइट 'www.npstrust.org.in' पर जाना होगा 
  2. अब करियर सेक्शन में जाएं 
  3. यहां पर उपलब्ध, “APPLY ONLINE” लिंक पर क्लिक करें 
  4. फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें 
  5. सबमिट करें और फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें. 
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द