10वीं और आईटीआई पास उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में नौकरी के लिए 17 मार्च तक करें आवेदन

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway - NCR) ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 17 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद विवरण: कुल पद 413
क्र.सं.पदरिक्तियां
1फिटर195 पद
2गैस एंड इलेक्ट्रिक वेल्डर102 पद
3मैकेनिक मशीन एंड टूल मेंटनेंस19 पद
4मेकेनिस्ट17 पद
5पेंटर32 पद
6क्रेन ऑपरेटर4 पद
7इलेक्ट्रीशियन17 पद
8प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट2 पद

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ आईटीआई होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.पदशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)100/- रूपये
2अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)100/- रूपये
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway - NCR) में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी NCR की वेबसाइट www.rrcald.org पर लॉग-इन कर 17 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए https://drive.google.com/file/d/0B-Mf4PT7AxedcEVYejcwc3VBdWc/view पर विजिट करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच देश के अन्न भंडार पर Agriculture Minister Shivraj Singh ने दी अपडेट