NMC : बोर्ड स्पेशिएलिटी कोर्सों के लिए नए शैक्षणिक सत्र की घोषणा, सत्र 1 फरवरी 2022 से शुरू होंगे

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (National Medical Commission ) ने बोर्ड स्पेशिएलिटी कोर्सों के लिए नए शैक्षणिक सत्र की घोषणा की है. नया शैक्षणिक सत्र 1 फरवरी 2022 से शुरू होगा. एनएमसी ने कहा कि डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक पाठ्यक्रम क्रमश: 31 दिसंबर 2023 और 31 दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने बोर्ड स्पेशिएलिटी कोर्सों के लिए नए शैक्षणिक सत्र की घोषणा की है. नया शैक्षणिक सत्र 1 फरवरी 2022 से शुरू होगा. डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC ) ने कहा कि स्पेशिएलिटी कोर्स के लिए नया शैक्षणिक सत्र 1 फरवरी से शुरू होगा. एनएमसी ने कहा कि डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक पाठ्यक्रम क्रमश: 31 दिसंबर 2023 और 31 दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। पोस्टग्रेजुएट (पीजी) डिग्री और डिप्लोमा छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए क्रमशः 36 और 24 महीने की अवधि पूरी करनी होगी.
 

एनएमसी ने कहा कि ‘वर्ष 2021 में कोविड (COVID) महामारी के कारण बोर्ड स्पेशिएलिटी कोर्सों को शुरू होने में देरी हुई है. इसलिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने यह निर्णय लिया है कि वर्ष 2021 के लिए बोर्ड स्पेशिएलिटी कोर्सों के लिए शैक्षणिक सत्र 1 फरवरी 2022 से शुरू होगा'. एनएमसी ने पहले शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए मान्यता प्राप्त पोस्टग्रेजुएट (पीजी) चिकित्सा पाठ्यक्रमों को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया था।

पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (PGMEB) के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि शैक्षिणक सत्र 2020-21 के लिए मान्यता प्राप्त पीजी कोर्सों को एक और एक वर्ष के लिए बढ़ाया जाएगा और यह एक वर्ष के लिए वैध होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में Donald Trump के President बनते ही International Media में अब छाए रहेंगे ये बड़े चेहरे