NLC India Limited Recruitment 2022: डॉक्टर के कई पदों पर नौकरी करने का मौका, सैलरी लाखों में, जल्दी करें आवेदन

NLC India Limited Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती तमिलनाडु में स्थित 350 बिस्तर वाले जनरल हॉस्पिटल के लिए की जाएंगी. इन पदों पर कंपनी योग्य उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के जरिए करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
NLC India Limited Recruitment 2022: डॉक्टर के कई पदों पर नौकरी करने का मौका
नई दिल्ली:

NLC India Limited Recruitment 2022: देश की नवरत्न कंपनियों में से एक एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited) ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां (NLC India Limited Recruitment 2022) तीन साल के अनुबंध पर की जाएंगी. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती तमिलनाडु में स्थित 350 बिस्तर वाले जनरल हॉस्पिटल के लिए की जाएंगी. इन पदों पर कंपनी योग्य उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के जरिए करेगी. पर्सनल इंटरव्यू 20 अंकों का होगा. पर्सनल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए एनएलसी इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nlcindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. 

नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

NLC India Limited Recruitment 2022: रिक्तियों का विवरण
एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर के 16 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा है. इसमें से तीन पदों पर जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और शेष पदों पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी. 

NLC India Limited Recruitment 2022: सैलरी
स्पेशलिस्ट डॉक्टर को 1 लाख 29 हजार रुपये और जनरल मेडिकल ऑफिसर (सीनियर आयुर्वेद और स्पेशलिस्ट)  को 1 लाख 10 हजार  रुपये मासिक सैलरी मिलेगी. वहीं जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर को 60 रुपये सैलरी मिलेगी. 

Advertisement

NLC India Limited Recruitment 2022:शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री के साथ संबंधिट विषय में एमडी, डीएनबी या एमएस डिग्री होनी चाहिए वहीं जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (सीनियर, आयुर्वेद) पद के लिए बीएएएमएस डिग्री और आयुर्वेद में एमडी डिग्री होनी चाहिए. वहीं जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पद के लिए एमबीबीएस डिग्री का होना जरूरी है. 

Advertisement

NLC India Limited Recruitment 2022:आयु सीमा
एनएलसी इंडिया लिमिटेड के इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष तय की है. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

Advertisement

NLC India Limited Recruitment 2022:आवेदन शुल्क
एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited) की इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 854 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए मात्र 354 रुपये देने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान कंपनी की साइट से ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. 

Advertisement

 आवेदन की अंतिम तिथिः 21 जुलाई 2022 को शाम 5 बजे तक

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS