NIA Recruitment 2022: हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई के लिए वैकेंसी,12वीं पास करें अप्लाई

NIA Recruitment 2022: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 67 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
67 पदों पर आवेदन का मौका
नई दिल्ली:

NIA Recruitment 2022: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 67 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं, वे एनआईए की ऑफिशियल वेबसाइट  nia.gov.in पर जाएं और नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से एक महीने के भीतर है. बता दें कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, रायपुर, जम्मू, चंडीगढ़, इंफाल, चेन्नई, रांची, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर, पटना और अहमदाबाद में की जाएगी.

रिक्तियों की जानकारी

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टरः 43 पद

हेड कॉन्स्टेबलः 24 पद

योग्यता (Eligibility Criteria)

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एनआईए की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

ऐसे करें अप्लाई (How To Apply)

इन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरा हुआ आवेदन पत्र एसपी (प्रशासन), एनआईए मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003 को भेजना होगा. आवेदन को रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन के 1 महीने के भीतर तय पते पर भेजना होगा.

Featured Video Of The Day
Mumbai में Rohit Arya ने बच्चों को कैसे बनाया बंधक? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article