NHM Punjab Recruitment 2022: मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए इस लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई, डायरेक्ट लिंक

NHM Punjab Recruitment 2022: योग्य उम्मीदवार 1 नवंबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NHM Punjab Recruitment 2022: भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 634 रिक्त पदों को भरना है.

NHM Punjab Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब (NHM पंजाब) ने मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के पद पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार 1 नवंबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वॉक-इन इंटरव्यू 9 और 10 नवंबर को सुबह 10.00 बजे से आयोजित किया जाना है. भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 634 रिक्त पदों को भरना है. उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध है कि वे साक्षात्कार की तिथि पर मूल दस्तावेज अपने साथ लेकर जाएं.

नायब तहसीलदार भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी, इस लिंक से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

NHM Punjab Recruitment 2022: इन पदों पर होगी भर्ती 

  • मेडिसिन (Medicine): 103
  • जनरल सर्जरी (General Surgery): 78
  • गयनेकोलॉजी (Gynaecology): 100
  • पीडियाट्रिक्स (Pediatrics): 122
  • एनेस्थीसिया (Anesthesia): 75
  • ऑर्थो (Ortho): 11
  • रेडियोलॉजी (Radiology): 31
  • ENT: 16
  • ऑप्थल्मोलॉजी (Ophthalmology): 16
  • स्किन एंड वीडी (Skin & VD): 24
  • साइकाइट्री (Psychiatry): 10
  • चेस्ट एंड टीबी (Chest & TB): 06
  • पैथोलॉजी (Pathology): 12
  • माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology): 05
  • कम्युनिटी मेडिसिन (Community Medicine): 04
  • बीटीओ (BTO): 09
  • फोरेंसिक मेडिसिन (Forensic Medicine): 12

NHM Punjab Recruitment 2022: कौन है योग्य 

  • आयु सीमा: उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • योग्यता: की डिटेल में जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान इ पढ़ने की सलाह दी जाती है.

NHM Punjab Recruitment 2022: नोटिफिकेशन पढ़ें

NHM Punjab Recruitment 2022: मेडिकल ऑफिसर भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ें 

शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और अनुसूचित जाति / पिछड़ा वर्ग वर्ग के लिए 600 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा.

NHM Punjab Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर जाएं
  • अब करियर पेज पर जाएं 
  • यहां पर "WALK IN INTERVIEW FOR 634 POSTS OF MEDICAL OFFICERS (SPECIALIST)" के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें

NHM Punjab Recruitment 2022: पंजीकरण करें.

फिल्मी सितारों से सजी मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result | CM के साथ Deputy CM कल ले सकते हैं शपथ: सूत्र | Eknath Shinde