NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में 60 पदों के लिए आवेदन शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई 

NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) में युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.एनएचएआई ने डिप्टी मैनेजर के 60 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में 60 पदों के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) में युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. एनएचएआई ने डिप्टी मैनेजर के 60 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एनएचएआई भर्ती 2024 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तरीख 15 फरवरी 2024 है. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वीं सीपीसी के वेतन मैट्रिक्स के स्तर 10 में मासिक वेतन मिलेगा (पूर्व संशोधित: वेतन बैंड-3 (15,600 से 39,1000 रुपये) के साथ 5400 रुपये ग्रेड पे.

UPPSC Exam Calendar 2024: यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी, रीव्यू ऑफिसर की परीक्षा 11 फरवरी को, पूरी डिटेल यहां

NHAI Recruitment 2024: Notification Here

NHAI Recruitment 2024: जरूरी योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार का यूपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (सिविल) 2023 परीक्षा में फाइनल मेरिट के आधार (लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण) के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

NHAI Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

यूपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (सिविल), 2023 में फाइनल मेरिट (लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण) के आधार पर किया जाएगा. 

कैसे करें आवेदन | How to apply for NHAI Recruitment 2024

एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाएं. 

होमपेज पर वैकेंसी सेक्शन पर जाएं. 

इसके बाद नोटिफिकेशन पढ़ें.

नोटिफिकेसन के आगे दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद नियमानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें. 

अंत में फॉर्म जमा कर दें.

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article