NDMC ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों पर निकाली भर्ती, GATE 2024 एग्जाम देने वालों को मिलेगी नौकरी 

NDMC Recruitment 2023: नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (NDMC) ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली है. एनडीएमसी ने इसके लिए गेट 2024 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
NDMC ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

NDMC Recruitment 2023 For Gate 2024 Applicants: नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (NDMC) ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. एनडीएमसी ने गेट 2024 (GATE 2024) उम्मीदवारों से एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (टेक) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. एनएमडीसी लिमिटेड, भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के तहत नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है. एनडीएमसी ने इस भर्ती के संबंध में कहा कि गेट 2024 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. एनडीएमसी ने भर्ती का विज्ञापन अपनी आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर अपलोड कर दिया है. विज्ञापन देखने के लिए उम्मीदवार एनडीएमसी की साइट के करियर्स टैब पर क्लिक करें. हालांकि अभी तक कंपनी ने भर्ती का फुल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. संभावना जताई जा रही है कि गेट परीक्षा के बाद एनडीएमसी भर्ती का नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. 

UPSC CSE Main Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम, जानें कब होंगे जारी, जानें रिजल्ट की तारीख और टाइम

सोशल साइट पर एनडीएमसी का विज्ञापन

गेट 2024 सोशल मीडिया हैंडल पर एनडीएमसी की विज्ञापन पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में कहा गया, 'एनडीएमसी लिमिटेड ने वर्ष 2024 और उसके बाद जरूरत के हिसाब से एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (टेक) की भर्ती करेगा.' 

Advertisement

कब है गेट परीक्षा

गेट 2024 परीक्षा का आयोजन अगले साल किया जाना है. गेट परीक्षा 2 और 11 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 30 विषयों के लिए की जाती है. इस साल से गेट में एक नया पेपर जोड़ा गया है. यह पेपर है डाटा साइंस एंड आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस. बता दें कि गेट परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन विभिन्न इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए किया जाता है. गेट एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार एनटीपीसी सहित देश की टॉप कंपनियों में जॉब पा सकते हैं. गेट स्कोर तीन साल के लिए वैलिड होता है. 

Advertisement

Also Readबैंकिंग सेक्टर में जॉब ढूंढ रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, क्रेडिट ऑफिसर के 100 पद, डिटेल यहां

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.
Topics mentioned in this article