NCERT Recruitment 2023: एनसीईआरटी ने 347 नॉन एकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नया विज्ञापन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई 

NCERT Recruitment 2023: एनसीईआरटी ने पिछले सभी भर्तियों को रद्द करते हुए नॉन एकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन के मुताबिक एनसीईआरटी कुल 347 पदों पर भर्तियां करने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NCERT Recruitment 2023: एनसीईआरटी ने 347 नॉन एकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नया विज्ञापन
नई दिल्ली:

NCERT Recruitment 2023: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने पिछली सारी भर्तियों को रद्द कर भर्ती का नया विज्ञापन जारी कर दिया है. एनसीईआरटी ने 347 नॉन एकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए यह विज्ञापन जारी किया है. इसके मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी. यह भर्ती एनसीईआरटी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय, विभिन्न संस्थानों और क्षेत्रीय केंद्रों के लिए की जा रही है. 

एनसीईआरटी में कितनी भर्तियां

एनसीईआरटी ने कुल 347 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें लेवल 2-5 के लिए 215 पद, लेवल 6-8 पर 99 और लेवल 10-12 पर 33 भर्तियां की जाएंगी. क्वालिफिकेशन, वेतन संबंधी जानकारी के लिए एनसीईआरटी की लेटेस्ट खबरों पर नजर बनाए रखें.

पिछली सभी भर्तियां रद्द

एनसीईआरटी ने नॉन एकेडेमिक के तहत 20 जनवरी 2018 से लेकर 6 अगस्त 2022 के बीच विज्ञाप्ति 8 भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है. आधिकारिक विज्ञापन के मुताबिक एलडीसी, जूनियर एचटी सहित कई पदों की भर्ती अधिसूचना को रद्द कर दिया गया है. यही नहीं जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा होगा, उन्हें जमा किए गए शुल्क को वापस कर दिया जाएगा. 

एनसीईआरटी भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन | How to Apply for NCERT Recruitment

एनसीईआरटी के 347 नॉन एकेडेमिक पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को एनसीईआरटी के आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाना होगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी जो 6 मई 2023 तक चलेगी. 


 

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq के घर 2 किलोवाट का कनेक्शन, 16 किलोवाट ख़र्च | News Headquarter