NVS recruitment 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में बंपर नौकरी, जल्द करें आवेदन

NVS recruitment 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में युवाओं के लिए बंपर नौकरी है. एनवीएस ने कई तरह के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों को पाने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) और इंटरव्यू देना होगा. इंटरव्यू का आयोजन देश के 93 शहरों में किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
योग्य उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें.
नई दिल्ली:

NVS recruitment 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) युवाओं के लिए बंपर नौकरी लेकर आया है. ये भर्तियां ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के कुल 1,925 पदों पर की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इन सभी पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा. कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) का आयोजन 1 मार्च से 11 मार्च 2022 के बीच किया जाएगा. उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ने और आवेदन की जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट Samiti- navodaya.gov.in. पर जाएं. 

 पदों की जानकारी

 कुल पद ः 1925
असिस्टेंट कमिश्नरः 07 पद
नर्सः 82 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरः 10 पद
ऑडिट असिस्टेंटः 11पद
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसरः 04 पद
जूनियर इंजीनियरः 01पद
स्टेनोग्राफरः 22 पद
कंप्यूटर ऑपरेटरः 04 पद 
कैटरिंग असिसटेंटः 87 पद
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंटः 630 पद
इलेक्ट्रिशियन कम प्लंबरः 273 पद
लैब असिस्टेंटः 142 पद
मेस हेल्परः 629 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफः 23 पद

योग्यताः असिस्टेंट कमिश्नर पद के लिए बैचलर डिग्री के साथ आठ साल के अनुभव का होना जरूरी है. वहीं नर्स के लिए उम्मीदवार का 12 वीं पास होना और बीएससी नर्सिंग डिग्री या नर्सिंग में डिप्लोमा का होना जरूरी है. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए बैचलर डिग्री, ऑडिट असिस्टेंट के लिए बीकॉम और जूनियर ट्रांसलेंटर ऑफिसर पद के लिए हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री  या हिंदी के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री का होना जरूरी है.

Advertisement

आवेदन शुल्कः पद के अनुसार उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

आवेदन प्रक्रियाः इच्छुक उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर जाएं. यहां होमपेज पर दिए गए मोर ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर जाएं. यहां से नोटिफिकेशन या वेकेंसी ऑप्शन पर क्लिक कर विज्ञापन देखें, विज्ञापन को पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म भरें. ऑनलाइन फॉर्म 10 फरवरी 2022 तक भरे जा सकते हैं.

चयनः सभी पदों के लिए उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. असिस्टेंट कमिश्नर के पद को छोड़ कर सभी पदों का आयोजन देश के 93 शहरों में किया जाएगा. कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) का आयोजन 1 मार्च से 11 मार्च 2022 के बीच किया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियाः 12 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 फरवरी 2022 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter