MPSC Recruitment 2021: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने 900 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दी है. ये भर्तियां ग्रुप सी के पदों के लिए की जानी हैं. बता दें कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग इन पदों पर आवेदन करने की तिथि को लगातार बढ़ा रहा है. पहले इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2022 थी, जिसे बढ़ाकर 17 जनवरी 2022 किया गया और एक बार फिर आयोग ने अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार ग्रुप-सी के 900 पदों के लिए 2 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2021 से शुरू की थी. महाराष्ट्र में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा मौका है, इसलिए वे जल्द से जल्द वे इन पदों के लिए आवेदन कर दें. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना है.
इन पदों पर होंगी भर्तियां
इंड्रस्टी इंस्पेक्टर (MPSC Industry Inspector) : 103 पद
डिप्टी इंस्पेक्टर (MPSC Deputy Inspector) : 114 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (Technical assistant) : 14 पद
टेक्स असिस्टेंट (Technical assistant) : 117 पद
र्क्लक टाइपिस्ट मराठी : 473 पद
क्लर्क टाइपिस्ट इंग्लिश : 79 पद
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से उम्मीदवार का डिप्लोमा धारक या बैचलर डिग्री का होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा देनी होगी. उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा और मेन्स परीक्षा से गुजराना होगा. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
1.महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर Online Application Portal के लिंक पर जाएं.
3. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
4. ऑनलाइन आवेदन में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर दें.
5. प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से Application form भरें.
महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रियाः 22 दिसंबर 2021 से शुरू
आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीखः 2 फरवरी 2022 तक
प्रीलिम्स परीक्षा की संभावित तारीखः 3 अप्रैल 2022
मेंस परीक्षा की तारीखः 6 अगस्त 2022