MPSC LDO Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने महाराष्ट्र पशुपालन सेवा विभाग में पशुधन विकास अधिकारी के कुल 292 पदों पर भर्ती निकाली है. विज्ञापित संख्या 012/2022 के तहत उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन की डिटेल देख सकते हैं. पद, योग्यता से संबंधित अन्य जानकारियां आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in से प्राप्त करें. इन पदों को भरने के लिए आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म 7 मार्च 2022 तक ही भरे जा सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
योग्यता (Qualification)
पशुधन विकास अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से वेटरनरी मेडिसिन या वेटरनरी साइंस और एनिमल हसबैंडरी में बैंचलर डिग्री प्राप्त हो.
आयु सीमा (Age)
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 38 साल के बीच की होना चाहिए. आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क (Fee)
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 394 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 294 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा.
कैसे करें आवेदन (Application Process)
आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाएं. फिर यूजर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें. इसके बाद निर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन फॉर्म भर दें.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 7 मार्च 2022