MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में 850 से ज्यादा भर्ती, 29 सितंबर है लास्ट डेट

MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत मेडिकल ऑफिसर के 800 से ज्यादा पदों को भरेगा. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बेहद नजदीक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में 850 से ज्यादा भर्ती
नई दिल्ली:

MPPSC Medical Officer Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी ( Medical Officer) के 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. फिलहाल एमपीपीएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो जल्द ही खत्म हो जाएगी. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवार को 5400 ग्रेड पे 15600 रुपये से 39100 रुपये सैलरी मिलेगी. बता दें कि ये रिक्तियां तीन महीने की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर होंगी.

UPSC Mains Exam 2024: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा कल से, निबंध पेपर को छोड़कर परीक्षा दो शिफ्ट में, परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू

MPPSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 30 अगस्त 2024 से

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 29 सितंबर 2024 दोपहर 12:00 बजे तक

  • एमपीपीएससी ऑफिस में डॉक्यूमेंट सहित एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीखः 4 अक्टूबर 2024 तक

  • एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार की तिथिः 3 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 दोपहर 12:00 बजे तक

MPPSC Recruitment 2024: करेक्शन शुल्क

आवेदन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद आयोग एप्लिकेशन करेक्शन विंडो को ओपन करेगा, जिससे उम्मीदवार एमपीपीएससी एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. उम्मीदवार 1 अक्टूबर तक 50 रुपये का शुल्क देकर अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते है. वहीं डॉक्यूमेंट सहित आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024 है. 

Advertisement

ESIC में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित सीनियर रेजिडेंट के 104 पद, अंतिम तिथि कल, जल्दी करें  

Advertisement

MPPSC Recruitment 2024: रिक्तियों का वर्गीकरण

एमपीपीएससी भर्ती 2024 के जरिए कुल 895 पदों को भरा जाएगा. इसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 151 पद, अनुसूचित जाति के लिए 90, अनुसूचित जनजाति के लिए 421 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 151 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 82 पद हैं. 

Advertisement

MPPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से उम्मीदवार के पास एमबीबीएस डिग्री हो. इसके साथ ही मध्यप्रदेश चिकित्सा परिषद् में स्थायी पंजीयन हो. 

Advertisement

MPPSC Recruitment 2024: अधिकतम उम्र 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूटी मिलेगी. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट है. 

Govt jobs: कांस्टेबल के  5,600 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 18 साल से 25 साल वाले अप्लाई करें 

MPPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 250 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा. 

Featured Video Of The Day
Multi-Storey Building Collapses: Mohali में इस वजह से गिरी 4 मंजिला इमारत, Resuce Operation जारी
Topics mentioned in this article