Sarkari Naukri: इस आयोग ने निकाली भर्ती, माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन का सुनहरा मौका 

MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग  (MPPSC) ने  माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. पद की संख्या, योग्यता और उम्र सीमा के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sarkari Naukri: इस आयोग ने निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

MPPSC Mining Inspector Recruitment 2023 Notification: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग  (MPPSC) ने  माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है. एमपी पीएससी ने माइनिंग इंस्पेक्टर के कुल 19 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बता दें कि आयोग ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की है. योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. एमपी की इस सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है. 

IIT धनबाद ने निकाली भर्ती, गैर-शैक्षणिक पदों के लिए करें आवेदन, योग्यता जानें

MPPSC Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

MPPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 20 अक्टूबर से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 19 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12 बजे तक 

इस भर्ती अभियान के जरिए मध्य प्रदेश में माइनिंग इंस्पेक्टर के कुल 19 रिक्तियों को भरा जाना है. 

MPPSC Recruitment 2023: आयु सीमा

 उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.  ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट है. 

Railway Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए 3000 से अधिक पदों पर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन, मौका इस तारीख तक

MPPSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता

 उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से जियोलॉजी के साथ साइंस में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग मेकेनिज्म में डिप्लोमा होना चाहिए. 

MPPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश की इस नौकरी के लिए सामान्य/अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 540 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस (एमपी डोमिसाइल) के उम्मीदवारों को 290 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

India Post GDS Bharti 2023: डाक विभाग के 4000 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन

MPPSC Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मुख्य लिखित परीक्षा और उसके बाद फिजिकल इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर करेगा. 

Featured Video Of The Day
Income Tax Exemption Limit को लेकर PHDCCI के अध्यक्ष ने वित्त मंत्री को दिए ये सुझाव | Budget