MPPSC लाइब्रेरियन परीक्षा तिथि जारी, दो पालियों में होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड इस तारीख को होगा जारी 

MPPSC Exam Date 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा का पूरा शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. नोटिस के मुताबिक यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
MPPSC लाइब्रेरियन परीक्षा तिथि जारी
नई दिल्ली:

MPPSC Librarian Exam date 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लाइब्रेरियन परीक्षा तिथि  2022 जारी कर दी है. एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित करेगा. जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए अप्लाई किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से डिटेल्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. 28 जनवरी को एमपीपीएससी स्पोर्ट्स ऑफिसर  भर्ती परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा. इसके जरिए स्पोर्ट्स ऑफिसर के कुल 129 पदों को भरा जाना है. 

MPPSC Exam: एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल रीवाइज्ड, 10 दिन आगे खिसकी परीक्षा, नई तारीख यहां देखें

एग्जाम पैर्टन

एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा का पहला प्रश्नपत्र 200 अंकों का और दूसरा प्रश्नपत्र 600 अंकों का होगा. परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, शहडोल, चंबल (मुरैना) और रीवा स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी. इस परीक्षा में प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे. प्रथम पत्र पत्र में मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तक का सामान्य ज्ञान तथा कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान से 200 अंकों के लिए कुल 50 प्रश्न होंगे. वहीं लाइब्रेरियन से 600 अंकों के लिए कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा कुल 4 घंटे की होगी.  

Advertisement

MPPSC Librarian exam schedule 2023 Direct link

एडमिट कार्ड 21 जनवरी को

एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर जारी होगा, जिसे उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा के जरिए राज्य में 255 लाइब्रेरियनों की भर्ती की जाएगी.

Advertisement

MPPSC 2023 कैंडिडेट्स के लिए अहम खबर, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तीन भर्ती परीक्षाओं की तारीख का किया ऐलान

Advertisement

एमपीपीएससी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download MPPSC Librarian Exam 2023 Admit card

  • सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.

  • एमपीपीएससी लाइब्रेरियन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

UPSSSC PET Result 2023: जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल व ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए हुई पीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kangana Ranaut Emergency Release Date: 2024 में रिलीज नहीं होगी कंगना रनौत की इमरजेंसी | Shorts
Topics mentioned in this article