MPPSC Librarian Exam date 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लाइब्रेरियन परीक्षा तिथि 2022 जारी कर दी है. एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित करेगा. जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए अप्लाई किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से डिटेल्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. 28 जनवरी को एमपीपीएससी स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा. इसके जरिए स्पोर्ट्स ऑफिसर के कुल 129 पदों को भरा जाना है.
एग्जाम पैर्टन
एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा का पहला प्रश्नपत्र 200 अंकों का और दूसरा प्रश्नपत्र 600 अंकों का होगा. परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, शहडोल, चंबल (मुरैना) और रीवा स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी. इस परीक्षा में प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे. प्रथम पत्र पत्र में मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तक का सामान्य ज्ञान तथा कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान से 200 अंकों के लिए कुल 50 प्रश्न होंगे. वहीं लाइब्रेरियन से 600 अंकों के लिए कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा कुल 4 घंटे की होगी.
MPPSC Librarian exam schedule 2023 Direct link
एडमिट कार्ड 21 जनवरी को
एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर जारी होगा, जिसे उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा के जरिए राज्य में 255 लाइब्रेरियनों की भर्ती की जाएगी.
एमपीपीएससी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download MPPSC Librarian Exam 2023 Admit card
सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
एमपीपीएससी लाइब्रेरियन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रखें.