MPPSC 2019 Exam Result: एमपीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, प्रिया पाठक ने किया टॉप, शीर्ष 10 में सात महिलाएं

MPPSC 2019 Exam Result: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है और शीर्ष 10 सफल उम्मीदवारों में सात महिलाओं ने जगह बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2019 में प्रिया पाठक ने टॉप किया है.
नई दिल्ली:

MPPSC 2019 Exam Result: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार महिलाओं ने एमपीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में बाजी मारी है. एमपीपीएससी 2019 रिजल्ट में शीर्ष 10 सफल उम्मीदवारों में सात महिलाओं ने जगह बनाई है.जिन उम्मीदवारों ने एमपी पीएससी परीक्षा दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एमपीपीएससी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2019 परिणाम जारी किए गए हैं, जिसमें प्रिया पाठक (Priya Pathak) राज्य सेवा परीक्षा 2019 में शीर्ष स्थान पर रहीं और उप जिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) पद पर चयनित हुईं.

UPSSSC PET Result 2023: जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल व ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए हुई पीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

टॉप 10 में सात महिलाएं

अधिकारी ने बताया कि उप जिलाधिकारी पद पर चयनित शीर्ष 10 उम्मीदवारों के नाम आयोग ने जारी किए हैं. जो क्रमश: शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रितिका पाटीदार और आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर शामिल हैं. टॉप 10 में सात महिलाएं शामिल हैं. 

Advertisement

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

571 भर्तियां

अधिकारी ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए कुल 571 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का मुकदमा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में लम्बित होने के कारण फिलहाल इनमें से 87 प्रतिशत पदों का चयन परिणाम घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि शेष 13 प्रतिशत पदों की चयन सूची इस मुकदमे में अदालत के अंतिम फैसले के बाद घोषित की जाएगी.

Advertisement

खुशखबरी: नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, 4 लाख नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्य कर्मी का दर्जा

चार साल बाद आया रिजल्ट 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के राज्य सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम उम्मीदवार चार साल से कर रहे हैं. आयोग ने चार साल बाद परिणामों की घोषणा की है. एमपीपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 डिस्ट्रिक्ट कोषालय ऑफिसर सहित डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर, कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर, जैसे पदों की मेरिट लिस्ट शामिल हैं. 13 प्रतिशत रिजल्ट को आयोग ने होल्ड पर रखा है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते
Topics mentioned in this article