MPESB सेकेंडरी टीचर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10,758 रिक्तियां 

एमपीईएसबी सेकेंडरी टीचर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MPESB सेकेंडरी टीचर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

MPESB Secondary Teacher Applications: मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड (MPESB) ने आज, 28 जनवरी से मध्य प्रदेश सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल और संगीत-गायन-वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन-वादन और नृत्य) और मध्य प्रदेश सरकार, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन-वादन और नृत्य) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 10,758 पदों पर नियुक्ति करना है. एमपीईएसबी सेकेंडरी टीचर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 फरवरी 2025 है. 

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 10758 प्राथमिक शिक्षक और मध्य विद्यालय शिक्षक के रिक्त पदों को भरा जाएगा. एमपीईएसबी भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है. यह परीक्षा 20 मार्च 2024 से दो चरणों में आयोजित की जाएगी. 

एमपीईएसबी सेकेंडरी टीचर भर्ती के लिए अनारक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. केवल एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं. कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने वाले उम्मीदवारों के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 60 रुपये का शुल्क है.

Featured Video Of The Day
Nepal Political Crisis: पटना में RJD नेता की गोली मारकर हत्या | Bihar Latest News | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article