MPESB Group 1, Group 2 Results 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) यानी एमपी व्यापम ने ग्रुप 1 (सब ग्रुप 1) और समूह 2 (सब ग्रुप-1) परीक्षा 2023 के परिणाम आज, 8 फरवरी को घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने एमपीईएसबी ग्रुप 1 और ग्रुप 2 भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट एमपी ईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एमपीईएसबी ग्रुप 1 और ग्रुप 2 रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी 13 डिजिट वाले एप्लीकेशन नंबर का प्रयोग करना होगा.
MPESB Group 1, Group 2 Results 2024 download link
एमपीईएसबी ग्रुप 1 और ग्रुप 2 परीक्षा 21 और 22 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई थी. एमपीपीईबी भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1946 ग्रुप 2 (सब ग्रुप 1) रिक्तियों और 32 ग्रुप 1 (सब ग्रुप-1) रिक्तियों को भरना है. इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के कुल 1852 पदों को भरा जाएगा.
एमपीईएसबी रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download MPESB Results 2024
एमपीईएसबी परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं
होमपेज पर ग्रुप 1, ग्रुप 2 परीक्षाओं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें और लॉगिन करें.
एमपीईएसबी ग्रुप 1, ग्रुप 2 के परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.