मध्य प्रदेश विधानसभा में निकली है नौकरी, 50 से ज्यादा पद, 18 साल वाले युवा भी कर सकते हैं अप्लाई

MP Vidhan Sabha recruitment 2022: मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को न्यूनमत 18 साल और अधिकतम 40 साल हो.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मध्य प्रदेश विधानसभा में निकली है नौकरी, 50 से ज्यादा पद
नई दिल्ली:

MP Vidhan Sabha recruitment 2022: मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय (Madhya Pradesh Legislative Assembly Secretariat) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती असिस्टेंट ग्रेड III, स्टेनो टाइपिस्ट और सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर की जाएंगी. इन पदों के लिए विधानसभा सचिवालय ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.  आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. इसके लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो अगले महीने तक चलेगी. 

मध्य प्रदेश विधानसभा भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांचने के बाद ही आवेदन फॉर्म भरें. 

MP Vidhan Sabha recruitment 2022: नोटिस के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

MP vidhan sabha sachivalaya recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाएं.

रिक्तियों की संख्या

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट गेर्ड -3 पर 40 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, वहीं स्टेनो टाइपिस्ट पद पर 2 उम्मीदवारों और सिक्योरिटी गार्ड के पद पर 13 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. 

Advertisement

उम्र सीमा कितनी 

इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 1 जनवरी को 2022 को 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. 

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी विषय में बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

आवेदन शुल्क 

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 45 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को महज 300 रुपये की राशि देनी होगी.

Advertisement

आवेदन की अंतिम तारीख

मध्य प्रदेश विधानसभा भर्ती के लिए उम्मीदवार 10 नंवबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: संसद में चर्चा के दौरान Asaduddin Owaisi ने वक्फ बिल फाड़ा