MP PEB Group 2 Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) (एमपीपीईबी) द्वारा ग्रुप 2 परीक्षा 2022 के लिए आधिकारिक अधिसूचना पूर्व में जारी की गई थी. जिसके अनुसार अब योग्य उम्मीदवार 8 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर तक सफलतापूरक आवेदन कर सकेंगे, जबकि 27 अक्टूबर तक आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा दी जाएगी. परीक्षाएं नवंबर में आयोजित की जाएंगी. डिटेल में जानकरी नीचे दी गई है.
इंडियन आर्मी में धर्म गुरु (Religious Teacher) भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें कौन भर सकेगा फॉर्म
MP PEB Group 2 Recruitment 2022: एग्जाम डेट
एमपीपीईबी ग्रुप 2 परीक्षा 2022, 18 और 19 नवंबर को दो पालियों - सुबह 9 बजे से दोपहर 12.00 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. सहायक लेखा अधिकारी, लेखपाल, उप अंकेक्षक एवं समकक्ष बैकलॉग पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.
MP PEB Group 2 Recruitment 2022: यहां से करें आवेदन
आवेदन करने से पहले सारी जानकारी डिटेल में पाने के लिए उम्मीदवारों को पात्रता, योग्यता, आयु सीमा और अन्य जानकारी डिटेल में पाने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.
लेटेस्ट जॉब वैकेंसी से जुड़ी पढ़ने के लिए क्लिक करें
MP PEB Group 2 Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवश्यक रूप से 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा..
MP PEB Group 2 Recruitment 2022: नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें