MPSC Group C Main Exam 2023: महाराष्ट्र ग्रुप सी मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी दिन, एग्जाम दिसंबर में

एमपीएससी ग्रुप सी सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा. इस परीक्षा की संभावित तिथि 17 दिसंबर है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 8160 भर्तियां की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
MPSC Group C Main Exam 2023: महाराष्ट्र ग्रुप सी मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी दिन
नई दिल्ली:

MPSC Group C Main Exam 2023 Registration: एमपीएससी ग्रुप सी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ग्रुप सी सर्विस मेन एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज समाप्त कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक महाराष्ट्र एमपीएससी ग्रुप सी मेन एग्जाम 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं और बिना देरी तुरंत अप्लाई करें. एमपीएससी ग्रुप सी प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एमपीएससी ग्रुप सी और बी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित की गई थी और इसका प्रोविजनल आंसर-की 3 मई को जारी किया गया था. फाइनल आंसर-की 7 जून को जारी किया गया था और इसके नतीजे 13 सितंबर को घोषित किए गए थे.

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्ट के 46 पद पर निकाली भर्ती, डिटेल यहां जानें

कब होगी परीक्षा

एमपीएससी ग्रुप सी सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा. इस परीक्षा की संभावित तिथि 17 दिसंबर है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 8160 भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटेगरी के लिए हैं. 

आवेदन शुल्क

अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 644 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को एमपीएससी ग्रुप सी मेन एग्जाम के लिए 544 रुपये का भुगतान करना होगा. 

Advertisement

चयन प्रक्रिया 

एमपीएससी ग्रुप सी और बी परीक्षा के दो भाग होंगे. पहला भाग प्रारंभिक परीक्षा का और दूसरा भाग मुख्य परीक्षा का. प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों के लिए जबकि मुख्य परीक्षा 200 अंकों के लिए होगी. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड में भाग लेना होगा.  

Advertisement

UPSC CSE Main Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम, जानें कब होंगे जारी, जानें रिजल्ट की तारीख और टाइम

Advertisement

महाराष्ट्र ग्रुप सी मुख्य परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.

  • 'ऑनलाइन सुविधाएं' पर जाएं और 'ऑनलाइन एप्लिकेशन सिस्टम' पर क्लिक करें.

  • पोर्टल पर लॉग इन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.

  • पद चुनें, फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

  • एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Indian Railway Job: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन, सैलरी मिलेगी शानदार

Featured Video Of The Day
Hindu Temple Attack को लेकर S Jaishankar ने कहा- Canada में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह
Topics mentioned in this article