Khan Sir: कौन-कौन सा सबजेक्ट पढ़ाते हैं खान सर? अब भी लेते एक 200 रु फीस!

Khan Sir के यूट्यूब पर भी कई टॉपिक पर वीडियो देखने को मिलते हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स ये जानना चाहते हैं कि असल में खान सर क्या पढ़ाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Khan Sir Subject: नेशनल टीचर के नाम से फेमस खान सर को किसी पहचान की जरूरत नहीं. क्योंकि अब वह देश नहीं पूरी दुनिया में अपनी पढ़ाने के स्किल के कारण फेमस हो चुके हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस दोनों मोड में क्लासेस चलते हैं. खान सर की विद्वता को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है कि उन्हें इतना कैसे पता है. टेक्नोलॉजी पर हो या, इंटरनेशनल रिलेशन पर हो या राजनीति पर, हर विषय को खान सर को इतनी अच्छी तरह समझाते हैं कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उनका वीडियो देखते हैं. यूट्यूब पर भी कई टॉपिक पर उनके वीडियो देखने को मिलते हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स ये जानना चाहते हैं कि असल में खान सर क्या पढ़ाते हैं. 

खान सर सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए जनरल स्टडी करवाते हैं, जिसमें इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक, जियोग्राफी आदि पढ़ाते हैं. हालांकि वक्त के साथ उनकी कोचिंग का नाम इतना हो गया है, कि लाखों की संख्या में वहां बच्चे पढ़ते हैं, खान सर ने कई शहरों में अपनी कोचिंग खोल रखी है, इसलिए वह बस कुछ-कुछ क्लासेस ही ले पाते हैं. हालांकि वह शुरूआत में फाउंडेशन क्लासेस में सभी जनरल स्टडी के विषयों को पढ़ाते थे. खान सर अपनी पटना वाली कोचिंग में करेंट अफअर्स की क्लासेस भी लेते हैं. 

Khan Sir Coaching Fees 

उनकी कोचिंग की चर्चा इसलिए भी होती है क्योंकि कोर्सेस की फीस केवल 200 रु है. इंडियन मैप, वर्ल्ड मैप, फाउडेशन कोर्स विषय वाइज कोर्स की फीस केवल 200 तक है. हालांकि  UPSC, SSC, स्टेट पीसीएस की परीक्षाओं के लिए फीस ज्यादा है. ऑफलाइन और ऑनलाइन की फीस अलग-अलग है. जैसे बीपीएससी की ऑनलाइन क्लासेस की फीस 5 हजार से 7 तक है. वहीं ऑफलाइन की फीस 15 से 20 हजार तक है. वहीं यूपीएससी की कोचिंग की फीस ऑनलाइन 10 हजार है, वहीं ऑफलाइन कोचिंग की फीस 70 हजार तक है. हालांकि वक्त-वक्त पर इनकी फीस उपर-नीचे होते रहती है. 

मेन सब्जेक्ट जनरल स्टडी है

वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे कि UPSC, SSC, रेलवे, बैंकिंग, और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. खान सर (Khan Sir) खास तौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं, जिनमें सामान्य अध्ययन, इतिहास, भूगोल, राजनीति, करंट अफेयर्स, और विज्ञान जैसे विषय शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें-CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 जल्द होगा जारी, cbse.nic.in पर कर सकते हैं चेक

Featured Video Of The Day
Viral Video: मातम में बदली Pola Festival की खुशियां, बेकाबू बैल ने 15 लोगों को कुचला! Sambhaji Nagar