Karnataka Bank Clerk Result 2022: ऑनलाइन एग्जाम रिजल्ट जारी, कटऑफ देखें

कर्नाटक बैंक क्लर्क ऑनलाइन एग्जाम रिजल्ट karnatakabank.com पर घोषित किए गए हैं. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से स्कोर की जांच करें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Karnataka Bank Clerk Result 2022: ऑनलाइन एग्जाम रिजल्ट जारी, देखें क्या है कटऑफ

Karnataka Bank Clerk Result 2022: कर्नाटक बैंक ने देश भर की अपने बैंक ब्रांच में क्लर्कों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी. कर्नाटक बैंक क्लर्क ऑनलाइन एग्जाम रिजल्ट 2022 घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अपने परिणाम की जांच ऑफिशियल वेबसाइट karnatakabank.com पर जाकर कर सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा 16 और 17 जुलाई को देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. संभावित कटऑफ और रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है. 

जम्मू एंड काशिमर में होने वाली है 700+ नई वैकेंसी, जानिए कब और कौन कर सकेगा अप्लाई

ऑनलाइन परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भर्ती अधिसूचना में बताई गई चयन प्रक्रिया के अनुसार, मंगलुरु स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

Karnataka Bank Clerk Result 2022: Link 

अधिसूचना के अनुसार, “चयनित उम्मीदवार छह महीने की अवधि के लिए प्रोबेशन पर होंगे और प्रोबेशन अवधि के दौरान अच्छा प्रदर्शन होने पर, बैंक के नियमों और विनियमों के अनुसार उनकी नौकरी कंफर्म की जाएगी. वेतन ऑल इंडिया लेवल सेटलमेंट के अनुसार होगा (वर्तमान सीटीसी लगभग ₹43,000/- प्रति माह होगा).

कर्नाटक बैंक क्लर्क कट ऑफ मार्क्स 2022 (Karnataka Bank Clerk Cut Off 2022)

कर्नाटक बैंक क्लर्क परीक्षा के लिए कटऑफ स्कोर निर्धारित करता है. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या, कठिनाई स्तर और रिक्त पदों के आधार पर कटऑफ निर्धारित किया जाता है. 

Karnataka Bank Clerk Result 2022: कैसे देखें 

  • वेबसाइट karnatakabank.com पर जाएं.
  • होम पेज पर करियर पोर्टल लिंक पर क्लिक करें (karnatakabank.com/careers पर जाएं).
  • 'RESULTS OF THE ONLINE EXAMINATION HELD ON 16-07-2022 & 17-07-2022' लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या परीक्षा रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • सबमिट करें और रिजल्ट देखें.

IBPS PO 2022 Exam: बैंक पीओ के 6432 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज ही अप्लाई करें, मौका इस तारीख तक 

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS