Junior Engineer Vacancy: DDA Recruitment 2022: डीडीए ने जूनियर इंजीनियर के 279 पदों पर मांगे आवेदन, योग्यता और आवेदन की जानें

Junior Engineer Vacancy: DDA Recruitment 2022: दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी (Delhi Development Authority) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer), प्लानिंग असिस्टेंट (Planning Assistant) और अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन की अंतिम तिथि जानने के लिए पढ़ें-

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Junior Engineer Vacancy: DDA Recruitment 2022: डीडीए ने जूनियर इंजीनियर के 279 पद
नई दिल्ली:

Junior Engineer Vacancy: DDA Recruitment 2022: दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी (Delhi Development Authority) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer), प्लानिंग असिस्टेंट (Planning Assistant) और अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. डीडीए के रिक्रूटमेंट सेल ने जूनियर इंजीनियर के इस पद पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे है. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जून से शुरू हो चुकी है और योग्य और इच्छुक उम्मीदवार डीडीए के इन पदों के लिए 10 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार डीडीए की वेबसाइट https://dda.gov.in पर जाएं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन सितंबर 1 से 30 सितंबर 2022 तक किया जा सकता है.

DDA Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

DDA Recruitment 2022: आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

यह भर्ती अभियान 279 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें से 220 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल) हैं, 35 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल) के लिए हैं, 15 रिक्तियां योजना सहायक के लिए हैं, 2 पद प्रोग्रामर , 6 पद जूनियर ट्रांसलेटर और 1 पद सहायक निदेशक (लैंडस्केप) के लिए हैं. 

ये भी पढ़ें ः Sarkari Naukri: Delhi University Recruitment 2022: डीयू में निकली है बंपर वैकेंसी, 2 जुलाई तक आवेदन करने का मौका

Advertisement

Banking Job: SBI Recruitment 2022: एसबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें 

Assistant Professor Vacancy: JKPSC Assistant Professor 2022: जे एन के लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 126 रिक्त पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन, योग्यता जानें

Advertisement

आयु सीमा (Age Limit)

सहायक निदेशक (लैंडस्केप) पद पर उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 साल, जूनियर इंजीनियर के पद पर उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच, प्रोग्रामर और जूनियर ट्रांसलेटर पद पर उम्मीदवार की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Advertisement

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन सितंबर 1 से 30 सितंबर 2022 तक किया जा सकता है. ऑनलाइन परीक्षा पास करने के लिए यूआर वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, एससी वर्ग को 30 प्रतिशत, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग को 35 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को पास होने के लिए 35 प्रतिशत अंक लाने होगे. चयनित उम्मीदवारों का प्रोविजन पीरियड दो साल का होगा.  

Advertisement

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सभी श्रेणी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 है. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए करना होगा. 

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

इच्छुक उम्मीदवार डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. फिर होमपेज पर जॉब टैब पर क्लिक करें. फिर डायर्केट रिक्रूटमेंट 2022 लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें.

अधिक जानकारी के लिए (More Details)

फोनः +91-7353009191

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 11 जून 2022 को सुबह 10 बजे से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 जुलाई 2022 तक शाम 6 बजे तक

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 10 जुलाई 2022 को शाम 6 बजे तक

ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथिः 1 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक 

Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद