Jharkhand Constable Recruitment 2023: आयोग ने एक्साइज कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा के लए आवेदन की डेट बढ़ाई, अब 10 जुलाई तक कर सकेंगे Apply

JSSC Excise Constable Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड एक्साइज कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Jharkhand Constable Recruitment 2023: आयोग ने एक्साइज कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा के लए आवेदन की डेट बढ़ाई
नई दिल्ली:

JSSC JECCE 2023 Registration Date: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड एक्साइज कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा 2023 (JECCE 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. योग्य उम्मीदवार एब जेईसीसीई 2023 परीक्षा के लिए 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन आयोग आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से करना होगा. वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2023 है. आयोग उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार का भी एक मौका देगा. उम्मीदवार 16 से 18 जुलाई 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे.

JSSC Excise Constable Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

JSSC Excise Constable Recruitment 2023: आवेदन लिंक

JSSC Excise Constable Recruitment 2023: पदों की संख्या

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड एक्साइज कांस्टेबल के कुल 583 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोग प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करेगा. 

Sarkari Naukri 2023: एग्जिक्यूटिव इंजीनियर सहित 294 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू 

JSSC Excise Constable Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

JSSC Excise Constable Recruitment 2023: आयु सीमा

1 अगस्त 2023 को उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी गई है.

AIIMS Recruitment 2023: एम्स भुवनेश्वर ने निकाली बंपर भर्ती, ग्रुप बी और सी पदों पर 700 से ज्यादा पद, डिटेल देखें

JSSC Excise Constable Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये लागू है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

Advertisement

Sarkari Naukri 2023: इस सरकारी बैंक ने निकाली मैनेजर पदों पर भर्ती, बैचलर डिग्री वाले के लिए सुनहरा मौका

जेएसएससी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के लिए कैसे भरे फॉर्म |  How to apply for JSSC Excise Constable posts 2023

  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Application Forms (Apply)” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जेईसीसीई 2023 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें. 
  • अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Samajwadi Party से Friendly Fight पर क्या करेगी Congress?