JSSC JPSTAACCE 2023: झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर आवश्यक सूचना जारी

JSSC JPSTAACCE 2023 Exam: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार द्वारा विषय विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो संबंधित उम्मीदवार के पत्र 4 अंतगर्त विषय के विकल्प के संबंध में आयोग द्वारा निर्णय लिया जाएगा.

Advertisement
Read Time: 2 mins
JSSC JPSTAACCE 2023: झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर आवश्यक सूचना जारी
नई दिल्ली:

JSSC JPSTAACCE 2023 Exam: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर एक आवश्यक सूचना जारी की है. आयोग ने इस सूचना में कहा कि प्रथम एवं द्वितीय चरण में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8वीं ) के पद के विरुद्ध आवेदन समर्पित करने वाले उम्मीदवारों से परीक्षा के लिए 04 हेतु विषय का विकल्प प्राप्त करने के लिए लिंक आयोग के वेबसाइट पर लिंक 17 मई से 23 मई तक उपलब्ध कराया गया था. इस संबंध में सूचना 17 मई को प्रकाशित की गई थी. 

UPSC NDA, NA 1 के नतीजे घोषित, रैंक 1 पर अर्णव रॉय और रैंक 2 पर परमार जैनिल, टॉप 10 रैंक होल्डर की लिस्ट

Advertisement

SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत

आयोग ने कहा कि इस संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्तक आवेदनों पर समान रूप से विचार करने के बाद द्वितीय चरण में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8वीं) के पद के विरुद्ध आवेदन समर्पित करने वाले उम्मीदवारों को पद और विषय के विकल्प में संशोधन के लिए अंतिम अवसर 25 मई से 28 मई 2024 तक दिया जा रहा है. इस संबंध में लिंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है. JSSC JPSTAACCE 2023 : नोटिस

India Post Recruitment 2024: डाक विभाग ने बंपर भर्ती का किया ऐलान, ग्रामीण डाक सेवक के 40000 पद जल्द, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका 

सूचना में कहा कि 17 मई से 23 मई तक विकल्प भरने वाले उम्मीदवारों द्वारा पुन: विकल्प में परिवर्तन किया जाता है, तो अद्यतन विकल्प के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं अगर किसी उम्मीदवार द्वारा विषय विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो संबंधित उम्मीदवार के पत्र 4 अंतगर्त विषय के विकल्प के संबंध में आयोग द्वारा निर्णय लिया जाएगा. 

Railway Bharti 2024: रेलवे ने टेक्निशियन के 9000 पदों के लिए जारी किया नोटिस, इस तरह होगा चयन
नोटिस में कहा कि प्रथम  

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV की मुहीम का असर,सालों से रुकी परीक्षाएं होंगी आयोजित
Topics mentioned in this article