JSSC झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 2532 रिक्तियां

JSSC JPMCCE 2023 Application: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JSSC झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

JSSC JPMCCE 2023 Application: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन करें. जेएसएससी जेपीएमसीसीई 2023 आवेदन फॉर्म 22 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान के जरिए झारखंड में पारा मेडिकल स्टाफ के कुल 2532 पदों को भरा जाएगा. 

NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में 60 पदों के लिए आवेदन शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई

कितना देना होगा शुल्क

जेएसएससी झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार को मात्र 50 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.

UPPSC Exam Calendar 2024: यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी, रीव्यू ऑफिसर की परीक्षा 11 फरवरी को, पूरी डिटेल यहां

जेएसएससी जेपीएमसीसीई 2024 के लिए कैसे करें आवेदन |  How to apply for JSSC JPMCCE 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'आवेदन प्रपत्र (आवेदन करें)' पर क्लिक करें.

  • इसके बाद जेपीएमसीसीई 2023 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.

  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

  • एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गोली से बचाने वाले 'कमांडो' के लिए ट्रंप ने खोला दिल, बनाया सीक्रेट सर्विस का मुखिया
Topics mentioned in this article