JSSC JDLCCE 2023 Answer key Released: जेएसएससी जेडीएलसीसीई 2023 आंसर-की आज जारी कर दी गई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने आज, 28 नवंबर को झारखंड डिप्लोमा लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव री-एग्जाम (JDLCCE 2023) के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता पुनः परीक्षा दी है, वे जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग उम्मीदवार को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी देता है. उम्मीदवार 3 दिसंबर तक अपनी आपत्ति वेबसाइट के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.
जेएसएससी भर्ती 2023 अभियान के जरिए कुल 1551 पदों को भरा जाएगा. इसमें 1436 पद पर जूनियर इंजीनियर, 44 पद पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, 55 पदों पर स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर और लाइन इंस्पेक्टर के 16 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि जेएसएससी द्वारा को झारखंड डिप्लोमा लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव री-एग्जाम का आयोजन 2 सितंबर से 20 अक्टूबर तक किया गया था. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
जेएसएससी जेडीएलसीसीई आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to download JDLCCE answer key 2023
आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, जेडीएलसीसीई आंसर-की डाउनलोड करें.
अगर आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं तो आपत्तियां उठाने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें.
JSSC JDLCCE आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
सरकारी नौकरी के 2712 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख आज, जल्दी करें Apply