JSSC Excise Constable Registration 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) जल्द ही झारखंड एक्साइज कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा (JECCE 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगा. ऐसे में योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in से फटाफट आवेदन फॉर्म भर दें. बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जून की शुरुआत में एक्सराइज कांस्टेबल पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू की गई थी, जो 30 जून को खत्म हो रही है. उम्मीदवार 6 से 8 जुलाई 2023 तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे.
JSSC Constable Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
JSSC Excise Constable Registration 2023 Direct link
JSSC Constable Recruitment 2023: पदों की संख्या
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में एक्साइज कांस्टेबल के कुल 583 पदों को भरेगा. ये भर्तियां प्रतियोगी परीक्षा के जरिए की जाएंगी.
JSSC Constable Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो.
JSSC Constable Recruitment 2023: उम्र सीमा
1 अगस्त 2023 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में झारखंड के ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी.
Railway Bharti 2023: रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर निकाली भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन
JSSC Constable Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 50 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन के दौरान करना होगा.
जेएसएससी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for JSSC Excise Constable posts
- आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
- मुखपृष्ठ पर, “आवेदन प्रपत्र (आवेदन करें)” पर क्लिक करें.
- जेईसीसीई 2023 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.