JPSC Recruitment 2023: झारखंड में सिविल जज के 138 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू

JPSC Recruitment 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर डिविजन जजों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 15 mins
JPSC Recruitment 2023: झारखंड में सिविल जज के 138 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू
नई दिल्ली:

JPSC Civil Judge Recruitment 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने  हाल ही में सिविल जजों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जेपीएससी सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आयोग ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के 138 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 21 अगस्त से शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कानून की बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार झारखंड में जजों की इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर है. 

JPSC Civil Judge Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

JPSC Civil Judge Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 21 अगस्त 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 21 सितंबर

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 27 सितंबर 

Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 338 पदों के लिए आज ही करें अप्लाई 

JPSC Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए झारखंड लोक सेवा आयोग सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के कुल 138 पदों को भरेगा. 

JPSC Civil Judge Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एलएलबी डिग्री हो. इसके साथ ही वकील के तौर पर पंजीकृत हो. 

UP सरकार की नई पहल, UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए शुरू की 'फ्री-कोचिंग', जानें डिटेल्स

JPSC Recruitment 2023: आयु सीमा

सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 31 जनवरी को 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. 

JPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

जेपीएससी भर्ती 2023 के लिए अनारक्षित/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं झारखंड राज्य के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 150 रुपये का का शुल्क देना होगा. उम्मीदवारों को यह शुल्क ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करना होगा. 

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार ने पटवारी भर्ती पर रोक लगा दी है, क्या आपको पता है क्या होता है पटवारी और कौन कर सकता है इस पद के लिए आवेदन...

Advertisement

जेपीएससी सिविल जज भर्ती 2023 के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for JPSC Civil Judge Recruitment 2023

  • जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं .

  • होमपेज पर, JPSC Civil Judge recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • अब ऑनलाइन आवेदन प्रणाली के तहत आवेदन करें और लिंक को आवश्यक विवरण प्रदान करें. 

  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन पत्र जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Legislative Council की 11 सीट के लिए 12 उमीदवार मैदान में NDA Vs MVA के बीच होगा मुकाबला