झारखंड में 1000 से ज्यादा पदों पर नौकरी का मौका, 14 मार्च तक करें आवेदन

झारखंड सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत राज्य के जिला और ब्लॉक स्तर पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1148 पदों पर भर्तियां की जानी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
1148 पदों पर भर्तियां की जानी
नई दिल्ली:

झारखंड सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत राज्य के जिला और ब्लॉक स्तर पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं. इस वैकेंसी के तहत आयुष मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन समेत अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1148 पदों पर भर्तियां की जानी है. सभी भर्तियां अनुबंध पर की जाएंगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) झारखंड की ऑफिशियल वेबसाइट jrhms.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मार्च 2022 है.

भर्तियों का विवरण (Details of the vacancy )

आयुष मेडिकल ऑफिसरः 323 पद

ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजरः 21 पद

ब्लॉक अकाउंट्स मैनेजरः 18 पद

दंत चिकित्सकः 84 पद

डेंटल हाइजीनिस्टः 66 पद

दंत चिकित्सा सहायकः 160 पद

ओटी तकनीशियनः 74 पद

सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधकः 34 पद

पैरामेडिकल वर्कर और अन्यः 361 पद

योग्यता (Educational Qualification)

इन पदों पर योग्यता पद के हिसाब से अलग-अलग है. योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

आयु सीमा (Age Limit)

विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग हैं. इन सभी पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 35 से 45 साल के बीच तय की गई है. उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार यानी झारखंड सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है.

परीक्षा के आधार पर चयन (Selection on the Basis of Examination)
राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तर पर होनेवाली इन सभी पदों पर नियुक्ति कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर होगी. परीक्षा का आयोजन रांची में किया जाएगा. इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आंसर-की भी जारी किया जाएगा.  

Advertisement

ऐसे करें आवेदन (Application Process)

झारखंड में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए यह सबसे अच्छा मौका है. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को देखें और अपनी योग्यता जांच लें.

Advertisement

आवेदन की अंतिम तारीखः 14 मार्च 2022 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान