Job Fair 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इस जॉब फेयर का आयोजन 7-9 अप्रैल तक होगा. पात्र छात्र इसमें हिस्सा ले सकेंगे. इस दौरान छात्रों को प्लेसमेंट-सह-इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी. विश्वविद्यालय ने कहा कि रोजगार मेला मिश्रित तरीके से आयोजित किया जाएगा और कंपनियों के लिए उनकी रुचि और आवश्यकताओं के अनुसार व्यवस्था की जाएगी. यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ने स्थापना के 15वें वर्ष में प्रवेश किया है. इस मौके पर हम ये घोषणा करना चाहते हैं कि दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन, स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की अगुआई में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल द्वारा एक जॉब मेला (प्लेसमेंट-कम-इंटर्नशिप मेला) का आयोजन किया जा रहा है.
नोएडा में भी लेगा रोजगार मेला
गौतमबुद्ध नगर के युवाओं के लिए 8 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च को नोएडा के सेक्टर 31 स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने ये जानकारी दी. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा के प्रधानाचार्य ने आईटीआई, 10वीं,12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट उत्तीर्ण युवक-युवतियों से रोजगार मेले में सम्मिलित होने का आह्वान किया है.
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यार्थी सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं छाया प्रति के साथ मेले में शामिल हो सकते हैं.
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जनपद गौतमबुद्ध नगर स्थित अधिष्ठान जैसे एलकॉम्पोनिक्स एक्सीडी इंडिया लिमिटेड, यामाहा इंडिया लिमिटेड, सिसकॉम कॉर्पोरेशन, एअर विजन इंडिया लिमिटेड, सैमसंग इंडिया लिमिटेड, डिक्सन लिमिटेड, नोवलको लिमिटेड, डेंसो इंडिया लिमिटेड, ग्रैजियानो सीएनएच, मिंडा ग्रुप आदि कंपनियां रोजगार मेले में हिस्सा लेंगी.
Video: UP Election 2022: वाराणसी में एक वाहन में दिखीं EVM, विवाद पर क्या बोले नेता और डीएम