JNV Recruitment 2022: नवोदय एलडीसीई नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, पूरी जानकारी देखें

JNV Recruitment 2022: सीमित विकासात्मक प्रतियोगी परीक्षा (Limited Developmental Competitive Examination), LDCE नोटिफिकेशन नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस, navodaya.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नवोदय एलडीसीई नोटिफिकेशन जारी, 4 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

JNV Recruitment 2022: उम्मीदवार जो नवोदय लिमिटेड डेवलपमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (Navodaya Limited Developmental Competitive Examination), एलडीसीई और लिमिटेड डेवलपमेंट एग्जामिनेशन, एलडीई के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे निर्देशों, परीक्षा विवरण और सामान्य नियमों और जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार, वेबसाइट पोर्टल navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पंजीकरण 4 जुलाई, 2022 से शुरू होगा. बता दें कि, एलडीसीई और एलडीई के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जुलाई, 2022 को बंद हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri Recruitment: Teaching Job in Rajasthan: कक्षा 1 से 5वीं के शिक्षक पद के लिए आवेदन करें, आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू 

UP TGT PGT Recruitment 2022: 4163 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए अभी आवेदन करें

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 4 जुलाई से फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे और आवेदन करने के लिए लिंक सक्रिय होने के बाद, उम्मीदवार उन्हें भर सकते हैं.

परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में होगी और नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस द्वारा जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी. अधिसूचना में परीक्षा केंद्र का भी उल्लेख है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2:30 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी और पेपर 150 अंकों का पेपर होगा. उम्मीदवार अधिसूचना से विस्तृत विवरण देख सकते हैं.

JNV Recruitment 2022: अधिसूचना की जांच कैसे करें

  • नवोदय की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं
  • सीमित विकासात्मक प्रतियोगी परीक्षा के लिए अधिसूचना वाले विज्ञापन पर क्लिक करें
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और और इसे अच्छे से पढ़ें 
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न
Topics mentioned in this article