JKPSC CCE Mains 2023 Schedule: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2023 (CCE Mains 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग ने जेकेपीएससी सीसीई मेंस एग्जाम शेड्यूल के संबंध में एक नोटिस अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. नोटिस के अनुसार, जेकेपीएससी संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 26 मार्च को किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में श्रीनगर और जम्मू में आयोजित की जाएगी. जेकेपीएससी सीसीई मेंस की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.
जेकेपीएससी संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड शनिवार, 23 मार्च 2024 को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार जेकेपीएससी सीसीई मेंस एडिट कार्ड 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. जेकेपीएससी सीसीई प्रारंभिक परीक्षा में कुल 2256 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है.
JKPSC CCE 2023: कितनी रिक्तियां
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के जूनियर स्केल में 25 रिक्तियों सहित कुल 75 रिक्तियों को भरना है.
JKPSC CCE 2023: चयन प्रक्रिया
जेकेपीएससी संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2023 के तीन चरण हैं. उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू (साक्षात्कार) के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
UPSC ने 2253 पदों पर निकाली वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें
जेकेपीएससी सीसीई मेंस 2023 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download JKPSC CCE Main 2023 admit card
सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर जेकेपीएससी सीसीई मेन 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
जेकेपीएससी सीसीई मेंस 2023 एडमिट कार्ड जांचें.
इसके बाद डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क