JIPMER Recruitment 2022: जिपमर इंटरव्यू के जरिए डॉक्टर के रिक्त पदों को भरेगा, इंटरव्यू की तारीख जानने के लिए यहां पढ़ें

JIPMER Recruitment 2022: जिपमर सीनियर रेजिडेंट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अगले महीने की 11 तारीख को इंटरव्यू का आयोजन करेगा. इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अपनी योग्यता और आवेदन का तरीका जानें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
डॉक्टर के पद पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल को इंटरव्यू
नई दिल्ली:

JIPMER Recruitment 2022: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER ) ने सीनियर रेजिडेंट के 10 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां एड-हॉक बेसिस पर 89 दिनों के लिए की जाएंगी. भर्तियां सीटीवीएस, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में की जाएंगी. बता दें कि जिपमर सीनियर रेजिडेंट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती इंटरव्यू के जरिए करेगा. पद के लिए तय योग्यता और सैलरी से संबंधित जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट https://jipmer.edu.in देखें. 

इंटरव्यू का आयोजन (Date of Interview)
सीनियर रेजिडेंट पद के लिए इंटरव्यू का आयोजन सोमवार, 11 अप्रैल 2022 को किया जाएगा. संभावना है कि इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा. 

अनिवार्य योग्यता (Essential Qualification)
एनएमसी या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित मेडिकल विषय में एमएस / डीएनबी या एमडी /डीएनबी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. संबंधित मेडिकल विषय में एमसीएच/ डीएनबी या डीएम /डीएनबी रखने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा (Age limit)
उम्मीदवार की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

पे स्केल (Salary)
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री होने पर उम्मीदवार को बेसिक पे 67, 7000 (लेव-11, सेल-11) के साथ अन्य भत्ते भी दिए जांएंगे. उम्मीदवारों को लगभग 1,10000 रुपये मिलेंगे. 

आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से करना होगा. 

Advertisement

भुगतान और आवेदन प्रक्रिया (Payment and Application Process)
भुगतान के लिए जिपमर की वेबसाइट https://jipmer.edu.in/ पर जाएं और होमपेज पर क्लिक ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें. ऑनलाइन फॉर्म भी होमपेज पर दिए गए लिंक से भरना होगा. 

इंटरव्यू का आयोजन: सोमवार, 11 अप्रैल 2022 को किया जाएगा

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter