JIPMER Admit Card 2022 : ग्रुप बी और सी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

JIPMER Admit Card 2022: जिपमर ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 143 पदों को भरा जाएगा. परीक्षा 17 अप्रैल को होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ग्रुप-बी और ग्रुप-सी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

JIPMER Admit Card 2022: पुदुचेरी स्थित जवाहरलाल नेहरु इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research) ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इन पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है और जो इस परीक्षा में बैठने के इच्छुक है, वो जिपमर (JIPMER)  की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in. पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जिपमर नर्सिंग ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और डेंटल मैकेनिक के पदों पर भर्ती के लिए रविवार, 17 अप्रैल 2022 को सुबह 9 बजे से सुबह 10 बजे तक परीक्षा का आयोजन करेगा.

वहीं मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट पद के लिए परीक्षा रविवार 17 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी. वहीं एनटीटीसी तकनीकी सहायक और कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक परीक्षाएं 17 अप्रैल को शाम 4 बजे से शाम 5:30 बजे तक होंगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करें.
जिपमर इस भर्ती परीक्षा के जरिए 143 पदों पर भर्तियां करेगा. कुल 143 पदों में 121 भर्तियां ग्रुप बी पदों और 22 भर्तियां ग्रुप-सी के पदों पर की जाएंगी. 

कैसे डाउनलोड करें जिपमर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए एडमिट कार्ड (How to Download Admit Card for JIPMER Recruitment 2022)
1.सबसे पहले जिपमर की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाएं.

Advertisement

2.फिर होमपेज पर 'घोषणाएं' पर क्लिक करें.

3.इसके बाद  "जिपमर, पुडुचेरी में विभिन्न ग्रुप बी एंड सी पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए हॉल टिकट और मॉक टेस्ट" लिंक पर क्लिक करें.

Advertisement

4.इसके बाद, 'डाउनलोड नाऊ ' पर क्लिक करें.

5.अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.

6.आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा

7. इसे चेक करें और प्रिंट आउट ले लें.

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?