ITBP Constable Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली वैकेंसी, ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख, ऐसे भरें फॉर्म

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर है. जिन उम्मीदवार ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह ऐसे भरें फॉर्म.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

ITBP Constable Recruitment 2021: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अगले सप्ताह 2 सितंबर, 2021 को कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को समाप्त कर देगी,  जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ITBP की आधिकारिक साइट itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  संगठन में 65 पदों को भरने के लिए 5 जुलाई 2021 को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई थी.

रिक्तियां ग्रुप 'सी' में कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयी पदों के लिए अनुबंध के आधार पर होंगी, जिन्हें स्पोर्ट्स कोटा के तहत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में स्थायी किए जाने की संभावना है. केवल वे खिलाड़ी जिन्होंने जनवरी 2019 से सितंबर 2021 तक प्रतियोगिता के स्तरों में भाग लिया है या पदक जीते हैं, वे पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

ITBP Constable Recruitment 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- आवेदन पत्र भरें और खेल अनुशासन के लिए प्रमाण पत्र या दस्तावेज अपलोड करें.

स्टेप 3- मांगी गई फीस भरें और क्लिक पर सबमिट करें.

स्टेप 4-आप चाहे तो भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित (यूआर), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

Featured Video Of The Day
Odisha News: Vedanta Group की रिफाइनरी के बांध में दरार आने से कई इलाके जलमग्न | NDTV India