IOCL Recruitment 2023: देश की जानी-मानी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नई भर्ती निकाली है. इंडियन ऑयल ने अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आईओसीएल भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. दसवीं और बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 10 सितंबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
IOCL Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
IOCL Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 25 अगस्त 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 10 सितंबर 2023 तक
आईओसीएल भर्ती अभियान के माध्यम से तकनीशियन, ट्रेड अपरेंटिस और अकाउंट्स एग्जिक्यूटिव के कुल 490 पदों को भरा जाएगी. ये भर्तियां तमिलनाडु और पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए की जाएंगी.
IOCL Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
ट्रेड अपरेंटिस पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं के साथ संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो.
टेक्निशियन अपरेंटिस पद के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग के संबंधित विषय में 3 साल का रेगुलर पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए.
ट्रेड अपरेंटिस के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में नियमित पूर्णकालिक बैचलर डिग्री होना चाहिए.
IOCL Recruitment 2023: उम्र सीमा
आईओसीएल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी.
UP सरकार की नई पहल, UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए शुरू की 'फ्री-कोचिंग', जानें डिटेल्स
आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply IOCL Apprentice Recruitment 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर अपरेंटिस टैब पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें.
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट कर लें.