इन्फोसिस अगले वित्त वर्ष में 55,000 स्नातकों को नौकरी देगी, कंपनी सीईओ ने दी जानकारी 

इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने कहा कि हम अगले वित्त वर्ष में 55,000 कॉलेज स्नातकों की नियुक्ति करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
55,000 कॉलेज स्नातकों को हायर करेगा
नई दिल्ली:

देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) आने वाले समय में वृद्धि की अच्छी संभावना देख रही है और इसको देखते हुए 2022-23 में शैक्षणिक परिसरों से 55,000 स्नातकों की नियुक्ति कर सकती है. इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख ने कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में इंजीनियरिंग और विज्ञान स्नातकों के लिए शानदार अवसर हैं, लेकिन उन्होंने उनसे यह समझने को कहा कि यह एक ऐसा करियर होगा जहां उन्हें कम अवधि में नये कौशल सीखने होंगे. 

सलिल पारेख ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शीर्ष संगठन नैसकॉम के कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम अगले साल (2022-23) में 55,000 कॉलेज स्नातक नियुक्त करेंगे.'' उन्होंने कहा कि इन्फोसिस 2021-22 में सालाना राजस्व में 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रही है और यह नौकरी चाहने वाले नये स्नातकों के लिए कंपनी से जुड़ने और आगे बढ़ने का अवसर है.

इन्फोसिस के सीईओ पारेख ने कॉलेज छात्र-छात्राओं से कहा कि अवसर की कमी नहीं है लेकिन उनसे कम समय में नये कौशल सीखने को तैयार रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अन्य कर्मचारियों को भी एक दशक में जरूरत के हिसाब से हुनरमंद बनने की आवश्यकता हो सकती है. लेकिन प्रौद्योगिकी में बदलाव कम समय में हो रहा है, ऐसे में युवा स्नातकों को हर तीन से पांच साल में खुद को कुशल बनाने को तैयार रहना चाहिए.

 ये भी पढ़ें ः TCS Hiring : टाटा कंसल्टेंसी ने फ्रेश ग्रेजुएट के लिए निकाली नौकरी, आवेदन का तरीका जानें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें
Topics mentioned in this article